साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा : द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार 'पुष्पा राज' और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के किरदार 'श्रीवल्ली' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार फिल्म के निर्माता वाई रवि शंकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ये सब बकवास है, ये सब सिर्फ एक अटकलें हैं क्योंकि अब तक हम लोगों ने कहानी को सुना था। साथ ही कहा कि ये एक अफवाह है। पुष्पा 2 में श्रीवल्ली का किरदार दिखाया जाएगा। पुष्पा 2 में भी 'श्रीवल्ली' जीवित रहेंगी और दर्शकों को एंटरटेन करेंगी।