मुश्किल तो तब आ खड़ी हुई जब रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दूर नहीं दौड़ सकी। वीकेंड पर तो सरपट भागी, लेकिन सप्ताह खत्म होने तक हांफने लगी। दूसरे वीकेंड पर तो लड़खड़ा गई और अब दूसरे सप्ताह के खत्म होते-होते इसकी रेस ही खत्म हो जाएगी।
रेस 3 का ये हश्र देख अब रेस 4 बनाने का विचार भी तौरानी को डराएगा। सूत्रों का कहना है कि रेस 3 का एंड भले ही इस तरह किया गया हो कि रेस 4 बनाने की गुंजाइश हो, लेकिन रेस सीरिज को अब रेस 3 पर ही खत्म मान लिया जाना चाहिए।