करीना कपूर की ‘दायरा’ में दिखेगा अब तक का सबसे पावरफुल किरदार, पृथ्वीराज सुकुमारन संग बनेंगी 'ड्रीम टीम', मेघना गुलज़ार करेंगी निर्देशन
करीना कपूर खान एक बार फिर एक नए और दमदार प्रोजेक्ट के साथ सुर्खियों में हैं। जाने जान और द क्रू जैसी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से फैंस को हैरान करने के बाद अब करीना नजर आएंगी एक क्राइम ड्रामा फिल्म दायरा में। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके अपोज़िट होंगे साउथ सुपरस्टार और एल2: एम्पुरान फेम पृथ्वीराज सुकुमारन, और निर्देशन की कमान संभालेंगी राज़ी जैसी फिल्मों की निर्देशक मेघना गुलज़ार।
करीना ने इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की। पोस्ट में उन्होंने पृथ्वीराज और मेघना के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में करीना और पृथ्वीराज आमने-सामने बैठे गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में तीनों कैमरे की तरफ पोज दे रहे हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया। फैंस इसे करीना का अब तक का सबसे शानदार फैसला बता रहे हैं।
फिल्म दायरा की कहानी मौजूदा सामाजिक सच्चाइयों और अपराध की पेचीदगियों को उजागर करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म एक इंटेंस क्राइम ड्रामा होगी जो आज की दुनिया की कड़वी सच्चाइयों को दर्शाएगी। यह पहली बार होगा जब करीना, पृथ्वीराज और मेघना एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं — और यही बात इसे फैंस के लिए और भी स्पेशल बना रही है।