बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म 'संजू' में संजय दत्त का किरदार पर्दे पर निभाया था। अब रणबीर एक क्रिकेटर की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 'दादा' यानी सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म बन जा रही है। लव फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर सौरव गांगुली ने मुहर लगा दी है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही कोलकाता में शुरू होने जा रही है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली के एक करीबी सूत्र ने कहा, रणबीर कपूर के नाम की बायोपिक के लिए पुष्टि की गई है और वह सौरव गांगुली की ऑनस्क्रीन भूमिका निभाएंगे। कथित तौर पर पहले कुछ तारीखों का इश्यू था, लेकिन अब माना जा रहा है कि रणबीर ने हामी भर दी है।