बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने भी कई सेलेब्स की तरह बिजनेस की दुनिया में कदम रख चुके हैं। वैलेंटाइन डे के दिन रणबीर ने अपना ब्रांड ARKS लॉन्च किया है, यह एक लाइफस्टाइल ब्रांड है। रणबीर ने अपने ब्रांड का स्टोर मुंबई के बांद्रा में खोला है।
खबरों के अनुसार रणबीर कपूर ने कहा कि सिनेमैटिक जर्नी और फैशन की समझ से उनका ब्रांड प्रभावित है। उनके ब्रांड का उद्देशय और कंफर्टेबल स्नीकर्स बनाना है। इस ब्रांड को बनाने की प्रेरणा उन्हें मुंबई से ही मिली। मुंबई एक ऐसा शहर है जो आपको कोशिश करने, फेल होने और फिर से खड़े होने को प्रेरित करता है।