हाउसफुल 4 इस सीरिज की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई। इसका जश्न हाल ही में निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने मनाया जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीस, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, फरहाद सामजी, साजिद नाडियाडवाला सहित कई लोग मौजूद थे।
जम कर पार्टी की गई। अक्षय कुमार जो कि आमतौर पर पार्टियों से दूर रहते हैं, वे भी मौजूद थे। जल्दी सोने वाले अक्षय रात दो बजे तक धमाल मचाते रहे और फिर वही से एअरपोर्ट जाकर उन्होंने हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ी जहां पर वे रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' की शूटिंग करेंगे।
हाउसफुल 5 का बनना भी निश्चित है, लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला का तो बहुत बड़ा प्लान है। वे हाउसफुल यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं। यानी कि इसमें वे सारे कलाकार नजर आएंगे जो अब तक चारों भागों में नजर आ चुके हैं।
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के अलावा अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल, बॉबी देओल, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीस, नरगिस फाखरी, लिसा हेडन, पूजा हेगड़े, कृति सेनन सहित सारे कलाकारों को लेने की प्लानिंग है।