दबंग 3 के ट्रेलर लॉन्च के तुरंत बाद तकरीबन 9 घंटे तक ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। इतना ही नहीं, चुलबुल पांडे को दुनियाभर से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर ट्विटर की वर्ल्डवाइड ट्रेंडिंग लिस्ट में भी जमकर ट्रेंड कर रहा है।
यही नहीं, यू-ट्यूब पर सबसे तेजी से 1 मिलियन लाइक्स पाने का खिताब भी दबंग 3 के ट्रेलर ने अपने नाम कर लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
दबंग 3 का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च बीते दिन आयोजित किया गया था और यह सलमान खान द्वारा अपने फैंस को दिया गया एक 'प्री-धमाका' था, जो दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को पसंद आ रहा है। निस्संदेह, दबंग 3 को साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म में से एक माना जा रहा है।
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी।