क्या ड्रग्स केस में फंसी टैलेंट कंपनी में है सलमान खान की हिस्सेदारी? एक्टर की लीगल टीम ने दी सफाई

बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (14:27 IST)
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में ड्रग्‍स का एंगल सामने आने के बाद कई फिल्मी हस्तियां एनसीबी के घेरे में आ गई है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण समेत, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहा है।

 
खबरों की मानें तो इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ता दिख रहा है। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ड्रग्स विवाद में फंसी क्वान टैलेंट कंपनी में सलमान खान की भी हिस्सेदारी है। इन खबरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचने लगा है।
 
ALSO READ: सोनू सूद ने फिर जीता दिल, ट्यूमर से पीड़ित लड़की का कराया ऑपरेशन
 
अब इन खबरों पर लगाम लगाते हुए सलमान खान की लीगल टीम ने बयान जारी किया है। उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'मीडिया का एक हिस्‍सा गलत तरीके से रिपोर्ट कर रहा है कि हमारे क्लाइंट सलमान खान की KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी है। यह स्पष्ट किया जाता है कि सलमान खान की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, KWAN या इसके किसी समूह में कोई हिस्सेदारी नहीं है। यह अनुरोध किया जाता है कि मीडिया हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी खबरें प्रकाशित करने से परहेज करे।'
 
सलमान खान का नाम सामने आने पर दबंग 3 के डायरेक्टर निखिल द्विवेदी ने एक्टर का बचाव करते हुए लिखा है, यह खबर पूरी तरह से झूठी, मनगढंत और गलत है। सलमान खान या उनकी किसी भी सहयोगी कंपनी की हिस्सेदारी क्वान में नहीं है। ये एक ऐसी जानकारी है जो आज के माहौल में आसानी से जुटाई जा सकती है। दुखद, शर्मनाक।
 
बता दें कि क्वान के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर मंगलवार दोपहर को एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट गेस्ट हाउस पहुंचे थे। क्वान के कर्मचारी और सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी पूछताछ की गई। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी