संजू का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां वीकेंड, पछाड़ा सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को

संजय दत्त जीवन की कुछ घटनाओं पर आधारित फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म के कलेक्शन सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के लाइफ टाइम कलेक्शन से आगे निकल गए है। अब निगाह आमिर खान की फिल्म 'पीके' पर है। साथ ही यदि हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो हाइएस्ट ग्रॉसिंग लिस्ट में इसका चौथा नंबर आता है। 

ALSO READ: संजय दत्त की बर्थडे पार्टी के इनसाइड पिक्चर्स
 
संजू ने पांचवें वीकेंड पर शुक्रवार 45 लाख रुपये, शनिवार 87 लाख रुपये और रविवार को 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म का पांचवां वीकेंड 2.47 करोड़ रुपये रहा। 
 
रणबीर कपूर अभिनीत और राजकुमार हिरानी निर्देशित 'संजू' ने पहले सप्ताह में 202.51 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 92.67 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 31.62 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 10.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 31 दिनों में यह फिल्म अब तक 339.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। यह 2018 में अब तक किसी भी हिंदी फिल्म का सर्वाधिक कलेक्शन है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी