साल 2021 में सपना चौधरी के खिलाफ वन चावला नामक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के बाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और चीटिंग केस में गैर जमानती वारंट जारी किया है, क्योंकि सपना चौधरी कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं।
खबरों के अनुसार मामले की सुनवाई के दौरान सीजेएम ने कहा, आरोपी की ओर से सुनवाई के आखिरी दिन छूट मांगी गई थी और आज भी आरोपी को कॉल किए जाने के बावजूद वो यहां कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने मामले की कार्यवाही के लिए अगली तारीख 25 अक्टूबर 2024 तय की है।