nandi ke beer song: हरियाणी सिंगर-डांसर सपना चौधरी का नया गया 'नंदी के बीर' रिलीज हो गया है। टी सीरीज ने इस हरियाणवी अपबीट सॉन्ग को लॉन्च किया है। इस गाने में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव नजर आ रहे हैं। यह एक पैपी रोमांटिक नंबर है। नंदी के बीर को नोनू राणा ने गाया है और वीडियो का निर्देशन मणि शेरगिल ने किया है।
राजू गुढ़ा द्वारा लिखित यह गाना एक जोड़े के बीच की मजेदार केमिस्ट्री को दर्शाने वाला एक खूबसूरत गाना है। इस गाने में कपल के बीच की मजेदार केमिस्ट्री को खूबसूरती से दर्शाया गया है।
सपना चौधरी का यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। इस गाने को अब तक 2 मिलियन से ज्यदा व्यूज मिल चुके हैं।