यूएस में कोरोना वायरस के चलते लगी हेल्थ इमरजेंसी, सोशल मीडिया पर सुहाना खान ने दिया ऐसा रिएक्शन
रविवार, 15 मार्च 2020 (16:30 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार की बेटी सुहाना खान अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक कर चुकी हैं। इसके बाद से सुहाना खान इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव दिखाई देती है। इसी बीच सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ तस्वीरें शेयर की जो काफी वायरल हो रही है।
सुहाना खान ने अपने अलग-अलग मूड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वह ब्लैक स्वेटशर्ट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में से एक में सुहाना उदास लग रही हैं वहीं दूसरी में कुछ सोच मुस्कुरा रही हैं। तो तीसरी फोटो में वे बोर नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए सुहाना ने एक उबासी लेती इमोजी का इस्तेमाल किया।
लगता है कि सुहाना खान कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में लगी मेडिकल इमरजेंसी के बाद घर में बंद हैं और बोर हो रही हैं। बता दें, सुहाना खान इन दिनों न्यूयार्क में पढ़ाई कर रही हैं। यहां वो अभिनय की क्लासेस ले रही हैं।
सुहाना खान बॉलीवुड की फेवरेट स्टार किड्स में से एक है। उनकी ताजा तस्वीरों का इंतजार उनके चाहने वालों को हमेशा होता है। सुहाना खान खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।