Bigg Boss 13 : इस हफ्ते घर से बेघर होंगी शेफाली जरीवाला!

Webdunia
शनिवार, 25 जनवरी 2020 (17:24 IST)
बिग बॉस 13 में इन दिनों जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो फिलाने के नजदीक पहुंच रहा है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

ALSO READ: Bigg Boss 13 : सलमान खान के कारण सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के संबंध हुए खराब?
 
खबरों के मुताबिक इस वीकेंड पर 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शेफाली जरीवाला को कम वोटों के कारण ही सलमान खान के शो से इविक्ट किया गया है। हालांकि अभी तक शेफाली के शो से आउट होने की खबर कंफर्म नहीं हुई है।
 
शेफाली ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली थी। शेफाली ने जब घर में एंट्री की तब वे सिद्धार्थ शुक्ला के ग्रुप में थीं, लेकिन बाद में उनकी दोस्ती असीम और हिमांशी खुराना के साथ देखी गई। हिमांशी के शो से बाहर होने के बाद शेफाली फिर से सिद्धार्थ के ग्रुप को सपोर्ट करती नजर आईं। 
 
कुछ दिनों से घर के अंदर असीम रियाज और शेफाली जरीवाला के बीच कोल्ड वार देखने को मिल रहा था। बीती रात शेफाली जरीवाला और असीम रियाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख