सोनाली ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि किसी के खास मौके का हिस्सा बनना बहुत अच्छा होता है और ऐसा तब जब वो आपकी प्यारी दोस्त हो। बहुत ही शानदार शाम थी। आपकी ब्राइडल शॉवर पार्टी प्यार और हंसी से भरपूर थी। आप अपने जीवन में नया कदम रखने जा रही हैं। आपको उसकी ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार।