इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'ऊंचाई', 7 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे सूरज बड़जात्या

सोमवार, 25 जुलाई 2022 (12:28 IST)
फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या की सबसे बहुचर्चित फिल्म 'ऊंचाई' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ चुकी है, जिसकी घोषणा राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर कर दी है। फिल्म ऊंचाई में बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज एक साथ अपने उम्दा अभिनय की झलक दिखाएंगे। 

 
फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा भी हैं। 
 
कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गिया राजकुमार कुमार बड़जात्या और अजित कुमार बड़जात्या ने महावीर जैन (महावीर जैन फिल्मस) और नताशा मलपानी ओसवाल (बॉण्डलेस मीडिया) के साथ मिलकर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को साकार किया है। 
 
ऊंचाई फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ, नेपाल और कानपुर में हुई है। इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म 'ऊंचाई' एक कम्पलीट फैमिली एंटरटेनर होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी