कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को रोक सा दिया है। इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सभी फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग भी रोक दी गई है। वहीं कई फिल्मों की रिलीज़ को भी टाल दिया गया है। इस साल रिलीज होने वाली दो बड़ी फिल्में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' की रिलीज़ भी लॉकडाउन की वजह से टल गई है।
जहां अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी वहीं रणवीर सिंह की 83, 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाईं।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी और कबीर खान के निर्देशन में बनी 83, दोनों ही फिल्मों के प्रोड्यूसर रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते अपनी दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। इन दिनों फिल्मों की कोई नई रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है।
शिबाशीष सरकार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब भी लॉकडाउन ख़त्म होगा, वो सबसे पहले इन्हीं दो फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे। साथ ही उन्होंने इन दोनों फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से भी साफ़ मना कर दिया है।
शिबाशीश सरकार ने कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है कि फिल्में तय वक़्त पर रिलीज़ नहीं हो पाईं, लेकिन हम इस बात को लेकर खुश हैं कि 'सूर्यवंशी' की रिलीज से एक हफ्ते पहले ही हमने इसकी रिलीज़ को रोकने का फैसला कर लिया। वरना अचानक हुए लॉकडाउन के ऐलान की वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर असफल हो जाती।
शिबाशीष ने ये भी साफ किया है कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दोनों में से किसी भी फ़िल्म को रिलीज़ नहीं करेंगे और सब कुछ नॉर्मल होने का इंतज़ार करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ही फिल्म के सितारे चाहते हैं कि लोग इसका मज़ा बड़े स्क्रीन पर लें।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि दोनों ही फिल्मों में पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम भी रह गया है, जिसे लॉकडाउन खुलने के बाद सबसे पहले पूरा किया जाएगा। उसी के बाद ये फिल्में रिलीज हो पाएंगी।