वहीं, दूसरी फिल्म एक थ्रिलर है। इन दोनों फिल्मो को लेकर श्रीराम और सैफ के बीच बातचीत चल रही हैं। सैफ को दोनों स्क्रिप्ट पसंद आई हैं। सैफ और श्रीराम काफी समय से साथ काम करने की प्लानिंग में थे। दोनों में से किसी एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम करेंगे। श्रीराम ने सैफ को लेकर एक हसीना थी और एजेंट विनोद फिल्म बनाई थी।