बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सनी देओल के एक्शन सीक्वेंस और रणदीप हुड्डा के इंटेंस लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी 'जाट' एक बिग बजट फिल्म हैं। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट ने भी मोटी फीस वसूली है। आइए जानते हैं किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की है।
सनी देओल
सनी देओल 'जाट' में लीड किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लगभग 50 करोड़ रुपए फीस वसूली है। सनी ने बाकी स्टारकास्ट से कई गुना ज्यादा फीस ली है।
रणदीप हुड्डा
फिल्म में विलेन राणातुंगा का रोल निभा रहे रणदीप हुड्डा ने 5 से 7 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।
जगपति बाबू
'जाट' में साउथ एक्टर जगपति बाबू ने सीबीआई अधिकारी सत्यमूर्ति का रोल निभाया है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
राम्या कृष्णन
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी राम्या कृष्णन ने 'जाट' के लिए लगभग 70 लाख रुपए वसूले हैं।
विनीत कुमार सिंह
फिल्म छावा में कवि कलश का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले विनीत कुमार सिंह ने जाट के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए फीस ली है।
सैयामी खेर
'जाट' में अहम किरदार निभा रही सैयामी खेर को लगभग 1 करोड़ रुपए फीस मिली है।
रेजिना कैसेंड्रा
एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा ने 80-90 लाख रुपए फीस ली है।