एक इंटरव्यू के दौरान सनी लियोनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि, ये मीडिया का काम है कि चीजों को दूसरों के सामने रखने से पहले उन्हें वैरिफाई करे। कौन परवाह करता है कि, किसी ने अपने घर पर कितने रुपए खर्च किए? कई बार लोग तंग करने के लिए बहुत वाहियात चीजें निकाल लाते हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, अगर परिवार को घर पसंद आता है, तो फिर ये सब चीजें आपके लिए मायने नहीं रखती हैं। हम एक ऐसा घर बना पाने में सक्षम थे, जो हमें सूट करे। अपने बच्चों के लिए हमने इसे वैसी चीजों से भरा है, जो हम चाहते थे। और हम इसे लेकर बहुत ज्यादा खुश हैं।
बता दें कि सनी लियोनी ने 14 जुलाई 2021 को अपने नए फ्लैट में शिफ्ट होने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर कुछ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा था, तो हम यहां आ गए बेबी लव। हमारी जिंदगी का नया चैप्टर भारत में शुरू हुआ। मुझे इस घर से और जो जिंदगी हमने यहां बनाई है, उससे प्यार है और ये सुन्दर घर हमारे तीन खूबसूरत बच्चों के साथ केक में आईसिंग डालने का काम कर रहा है।