फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मोहित के साथ एक लव मेकिंग सीन करने से सनी ने मना कर दिया था। शायद इस सीन को लेकर वे कम्फर्टेबल नहीं थीं। निर्देशक बॉबी खान असमंजस में पड़ गए। सीन जरूरी था और सनी मान नहीं रही थी। आखिरकार इसका रास्ता सनी के पति डेनियल वेबर ने निकाला।