नागरिकता कानून का विरोध करने की वजह से 'सावधान इंडिया' से बाहर हुए सुशांत सिंह
बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (11:34 IST)
नागरिकता कानून विधेयक और एनआरसी को लेकर देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। नागरिकता कानून को लेकर हाल ही में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में छात्रों ने जमकर विरोध किया।
इसके बाद दिल्ली पुलिस और जामिया के छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से भी छात्रों को सपोर्ट मिल रहा है। टीवी शो 'सावधान इंडिया' को साल 2011 से होस्ट करते आ रहे एक्टर सुशांत सिंह भी इस विरोध में शामिल हुए और इस बिल को लेकर भी अपनी आवाज उठाई।
And, my stint with Savdhaan India has ended.
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 16, 2019
लेकिन इस विरोध में शामिल होने के चलते अब सुशांत सिंह को टीवी शो 'सावधान इंडिया' छोड़ना पड़ा है। एक्टर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'और सावधान इंडिया के साथ मेरा काम अब खत्म हुआ।'
खबरों के अनुसार इस बारे में बात करते हुए सुशांत ने कहा कि नागरिकता कानून के खिलाफ सच बोलने की उन्हें ये सजा मिली है। बता दें कि, सुशांत ने ट्वीट के जरिए जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे और इसकी आलोचना की थी।