यह फिल्म एक लव स्टोरी है और इसमें आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी। दोनों कलाकार पहली बार एक-दूसरे के ऑपोजिट नजर आएंगे, यह देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा। फिल्म में आलिया एक्ट्रेस बनने के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी वहीं सलमान एक बिजनेसमैन के रोल में दिखाई देंगे।
वहीं ताजा खबरों की माने तो फिल्म मे आलिया के अलावा एक और एक्ट्रेस होगी। भंसाली की अब तक की लगभग हर फिल्म में तीसरा लीड ऐंगल भी रहा है। फिर चाहे वह 'हम दिल दे चुके सनम' हो, 'बाजीराव मस्तानी' या फिर 'पद्मावत'। भंसाली की आने वाली फिल्म 'इंशाअल्लाह' भी इसी ट्रैक को फॉलो करेगी।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दूसरी हिरोइन यानी सेकंड लीड का भी रोल उतना ही अहम होगा जितना कि आलिया का। लेकिन अब यह ऐक्ट्रेस कौन होगी, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।