'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे सलमान खान और कैटरीना कैफ, पर्यटन मंत्री से की मुलाकात

शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (18:43 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही अपनी सुपरहिट फैंचाइजी टाइगर की अगली फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं। सलमान और कैटरीना इन ‍दिनों ‍इस फिल्म की शूटिंग तुर्की में कर रहे हैं।

 
फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के बीच सलमान खान, कैटरीना कैफ और फिल्म की टीम ने तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्री मेहमत नूरी इरसॉय से मुलाकात की है। जिसकी तस्वीर को सलमान और कटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
 
तुर्की के मंत्री ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है। 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, हमारी मुलाकात बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सलमान खान और कैटरीना कैफ से हुई, जो अभी हमारे देश में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं। तुर्की इसी तरह इंटरनेशनल सिनेमा प्रोजेक्ट्स की मेजबानी करता रहेगा।
 
इन तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक सूट और कैटरीना बेज टॉप और ब्लैक पैंट्स में दिख रही हैं। टाइगर 3 का रूस शेड्यूल पूरा करने के बाद, सलमान और कैटरीना अगले शेड्यूल के लिए तुर्की के लिए रवाना हुए थे।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी