'हीरोपंती 2' से टाइगर श्रॉफ ने किया सिंगिंग डेब्यू, इस गाने को दी अपनी आवाज

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (12:57 IST)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। 

 
साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को अपनी फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। साजिद अब टाइगर को अपनी फिल्म 'हीरोपंती 2' में बतौर सिंगर भी लॉन्च करने जा रहें है। इस सॉन्ग का टाइटल 'मिस हैरान' है, जिसका संगीत ए.आर रहमान ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स महबूब के है। 
 
Koo App
वहीं गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान और राहुल शेट्टी ने की है और इसे टाइगर श्रॉफ और निसा शेट्टी ने गाया है। एक्शन स्टार इससे पहले 'अनबिलीवबल' और पंजाबी-इंग्लिश सिंगल 'पूरी गल बात' जैसे सिंगल्स को अपनी आवाज दे चुके हैं।
 
'मिस हैरान' गाने के बारे में बात करते हुए टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर कहा, यह वास्तव में मेरे करियर के लिए मील का पत्थर है। पहली बार महान ए.आर. रहमान सर और मेरी पहली फिल्म के लिए। तो अपने डांसिंग शूज़ पहनिए, मिस हैरान आपकी पार्टी को बढ़ाने के लिए यहां है।'
 
गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी