टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया पहले दिन धमाल

टोटल धमाल के ट्रेलर को लेकर भले ही खास माहौल नहीं बना था, लेकिन धमाल सीरिज की लोकप्रियता का लाभ फिल्म को मिला और पहले ही दिन दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े। वैसे भी यह सीरिज बच्चों में काफी लोकप्रिय है और इसका भी लाभ फिल्म को मिला। साथ ही अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे सितारें भी फिल्म से जुड़े और पहले दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया।

ALSO READ: टोटल धमाल : फिल्म समीक्षा

पहले दिन का कलेक्शन रहा 16.50 करोड़ रुपये। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह वर्किंग डे था। सुबह के शो से ही दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही थी और शाम तथा रात के शो में दर्शकों की संख्या खासी बढ़ गई। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन में भी दर्शकों की अच्‍छी भीड़ नजर आई। 
 
दूसरे और तीसरे दिन फिल्म से धमाकेदार कलेक्शन की उम्मीद है और पहले वीकेंड में ही फिल्म का 50 करोड़ के आंकड़े के पार निकलना तय है। सौ करोड़ क्लब में भी एंट्री निश्चित हो गई है। टोटल धमाल की शानदार ओपनिंग के कारण बॉलीवुड में खुशी का माहौल है। 
 
फिल्म सौ करोड़ रुपये में तैयार हुई है जिसमें से 70 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स को बेचकर वसूल हो चुके हैं। 60 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर ही फिल्म सुरक्षित हो जाएगी और फिल्म का हिट होना निश्चित है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी