वॉर 200 करोड़ पार, 2019 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 3 नंबर पर
बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (13:30 IST)
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'वॉर' ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। गांधी जयंती, रविवार और दशहरे की छुट्टी का फिल्म को भरपूर फायदा मिला है और दर्शकों ने फिल्म को पसंद भी किया है।
फिल्म का पूरे सप्ताह प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
पहले दिन : 51.60 करोड़ रुपये
दूसरे दिन : 23.10 करोड़ रुपये
तीसरे दिन : 21.30 करोड़ रुपये
चौथे दिन : 27.60 करोड़ रुपये
पांचवें दिन : 36.10 करोड़ रुपये
छठे दिन : 20.60 करोड़ रुपये
सातवें दिन : 27.75 करोड़ रुपये
सात दिनों में फिल्म ने 216.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है। फिल्म को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर से लेकर मल्टीप्लेक्स और छोटे से लेकर मेट्रो सिटी तक दर्शक मिले हैं। वॉर ने सातों दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है।
वॉर ने इस तरह प्रदर्शन किया :
50 करोड़ : 1 दिन
100 करोड़ : 3 दिन
125 करोड़ : 4 दिन
150 करोड़ : 5 दिन
175 करोड़ : 6 दिन
200 करोड़ : 7 दिन
2019 के सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वॉर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उरी और कबीर सिंह इससे आगे हैं, लेकिन ये फिल्में ज्यादा समय तक आगे नहीं रह पाएंगी। आने वाले दिनों में वॉर इनसे आगे निकल कर नंबर 1 पर पहुंच जाएगी।
2019 की बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने वाली टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं:
1) कबीर सिंह
2) उरी
3) वॉर
4) भारत
5) मिशन मंगल
300 करोड़ क्लब में फिल्म के शामिल होने की पूरी संभावना है। दिवाली तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है जिसका पूरा फायदा वॉर को मिलेगा। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।