खबरों की माने तो शूट पर बाकी के कलाकारों को टाइम पर बुलाने के लिए अक्षय ने एक यूनिक तरीका अपनाया था। जो स्टार्स टाइम पर आते थे, अक्षय उन्हें गिफ्ट या स्वादिष्ट खाने के रूप में सरप्राइज देते थे। इससे कलाकार खुश हो जाते थे।
हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, राणा दग्गूबाती, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, जेमी लीवर, पूजा हेगड़े, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कृति खरबंदा भी नजर आएंगी। फरहाद सामजी द्दारा निर्देशित हाउसफुल 4 इसी साल 2019 दिवाली पर रिलीज होगी।