जब परीक्षा में चीटिंग करते हुए पकड़ी गईं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने बताया स्कूल लाइफ का मजेदार किस्सा

WD Entertainment Desk

शनिवार, 11 मार्च 2023 (16:40 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज के बाद भी श्रद्धा प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं। हाल ही में श्रद्धा ने बताया कि वह स्कूल में परीक्षा के समय चीटिंग करती पकड़ी गई थीं। 

 
एक इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया, हम सबने किसी ना किसी परीक्षा में नकल जरूर की है। मैं अपने आप से बहुत निराश थी। मैंने अपने उत्तर अपने पिनाफोर के नीचे लिखा था और मैंने सोचा था कि क्या शानदार आइडिया है मतलब कोई मुझे पकड़ नहीं पाएगा।
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं उत्तर देख रही थी और मेरे टीचर ठीक बगल में खड़े थे। मैं ऐसी थी कि मुझे पता है मुझे बेहतरीन मार्क्स मिलेंगे। हालांकि तभी मेरे टीचर ने चिल्लाया, श्रद्धा! और आखिरकार मैं पकड़ी गई। स्पष्ट रूप से मैं एक भनायक झूठी हूं।
 
लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी है। फिल्म की कहानी रणबीर और श्रद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जो आसानी से प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन ब्रेकअप के लिए संघर्ष करते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी