साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस साल कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे, वहीं कई कपल्स के घर किलकारियां भी गूंजी। वहीं ऐसे फेमस कपल भी रहे जिन्होंने आपसी सहमती से ब्रेकअप कर लिया या फिर तलाक ले लिया। आइए देखते हैं साल 2024 में किन कपल की राहें हुई अलग।
नताशा स्टेनकोविक-हार्दिक पांड्या
नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग शादी रचाई थी। जुलाई 2024 में दोनों आपसी सहमती से अलग हो गए।
उर्मिला मातोंडकर- मोहसिन अख्तर
उर्मिला मातोंडर ने 8 साल पहले मोहसिन अख्तर मीर संग गुपचुप तरीके स शादी की थी। कपल ने सितंबर, 2024 में तलाक ले लिया।
ईशा कोप्पिकर-टिम्मी नारंग
एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने 2009 में टिम्मी नारंग संग शादी रचाई थी। शादी के 15 साल बाद दोनों ने इस साल तलाक ले लिया।