कांची सिंह ने लिखा, दुर्भाग्यवश कोरोना के लिए हुई जांच में मैं पॉजीटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर पर क्वारंटीन हूं। मैं सभी सुरक्षा के दिशा निर्देशों का पालन कर रही हूं। आज जो लोग भी वहां बाहर हैं अपना ख्याल रखिए और वास्तव में बाहर मत निकलिए। अब समय है कि घर पर रुककर हम साथ आएं और इस संक्रमण से लड़ें। प्यार, कांची।