भाजपा बनाएगी नया छत्तीसगढ़, लोगों को मिलेगी 24 घंटे बिजली
शनिवार, 10 नवंबर 2018 (12:41 IST)
रायपुर। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा नया छत्तीसगढ़ बनाएगी।
शाह ने कहा कि राज्य में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कभी बीमारू राज्य था, लेकिन हमने 15 साल के शासन में कई विकास कार्य किए साथ ही नक्सलवाद पर भी नकेल कसी। अंत्योदय योजना को प्राथमिकता दी।
भाजपा अध्यक्ष ने राज्य में 24 घंटे बिजली का वादा करते हुए कहा कि हम गरीबों और पिछड़ों को हक दिलाने के काम करते रहेंगे। आदिवासियों और किसानों के विकास में लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में एक रुपए प्रतिकिलो में चावल मुहैया कराया साथ गरीबों और पिछड़ों को उनका हक दिलाया।
...और कुछ नए वादे भी
राज्य 24 घंटे बिजली देंगे
नए छत्तीसगढ़ का संकल्प
मनरेगा में 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार
छत्तीसगढ़ को डिजिटल हब बनाएंगे
15 साल में राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य हब बनाया जाएगा।