शहडोल, (मध्यप्रदेश)। शहडोल जेल में 14 महिला बंदी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। शहडोल जिला जेल अधीक्षक जीके नेटी ने बुधवार को बताया की सिंगरौली जिले की बैढ़न जेल से 9 अगस्त को 14 महिला कैदियों को शहडोल जेल में स्थानांतरित किया गया था।
नेटी ने बताया कि 11 अगस्त को 14 महिला बंदियों की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद सभी को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इन महिला बंदियों के साथ एक डेढ़ माह का बच्चा भी है, उसका भी नमूना जांच के लिए लिया गया है।