मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 2 संदिग्ध कोरोना वायरस (Corona Virus) मरीजों की खबर सामने आने के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया था।
दरअसल, डॉक्टर दंपति बैंकॉक (थाईलैंड) से लौटे थे। सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि हकीकत का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
उज्जैन की सीएचएमओ डॉ. अनुसूया गवली ने वेबदुनिया को बताया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टर दंपति थाईलैंड से लौटे थे। उन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। वे स्वयं आगे बढ़कर जांच के लिए आए थे।
उन्होंने बताया कि दोनों को एहतियात के तौर पर माधव नगर स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा उनके सेंपल लेकर इंदौर भेजे गए हैं, जहां से वे भोपाल एम्स जाएंगे। 48 घंटे में हमें डॉक्टर दंपति की रिपोर्ट मिल जाएगी।
डॉ. गवली ने बताया कि डॉक्टर दंपति से मिलने वाले 10 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है ताकि वे दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आएं। साथ ही डॉक्टर दंपति की रिपोर्ट यदि नेगेटिव आती है तो उन्हें 48 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।