Corona virus: ईरान से लाए गए 277 लोग जोधपुर पहुंचे, आर्मी वेलनेस फेसिलिटी रखेगी नजर

Webdunia
बुधवार, 25 मार्च 2020 (12:33 IST)
जयपुर। कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से लाए गए 277 लोगों का समूह बुधवार को तड़के राजस्थान के जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचा। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईरान से लाए गए लोगों में अधिकतर तीर्थयात्री हैं।
 
उन्होंने बताया कि ईरान से इन लोगों के यहां पहुंचने के बाद उनकी प्रारंभिक जांच की गई जिसके बाद उन्हें जोधपुर सैन्य स्टेशन में स्थापित 'आर्मी वेलनेस फेसिलिटी' ले जाया गया। ईरान कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
ALSO READ: Corona का कहर, राजस्थान में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन
सेना ने राजस्थान राज्य चिकित्सकीय प्राधिकारियों और नागरिक प्रशासन के समन्वय से पर्याप्त चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक प्रबंध किए हैं ताकि ईरान से लाए गए लोगों को यहां रहने में कोई दिक्कत न हो और उन्हें रोग से लड़ने के लिए चिकित्सकीय मदद दी जा सके।
ALSO READ: Corona virus : राजस्थान में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि ईरान से लाए गए 273 लोग तीर्थयात्री हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों में 149 महिलाएं और लड़कियां हैं। प्रवक्ता ने बताया कि 'आर्मी वेलनेस फेसिलिटी' में सेना के चिकित्सकों की एक समर्पित टीम है, जो ईरान से लाए गए लोगों के यहां रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य संबंधी पैमानों पर लगातार नजर रखेगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख