राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और मौत, 123 नए रोगी मिले

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2020 (11:19 IST)
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 75 हो गई है, वहीं 123 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,000 को पार कर गई है।
ALSO READ: ‘लॉकडाउन’ तोड़ा तो जयपुर पुल‍ि‍स कमरे में बंद कर सुनाएगी ‘मसककली’
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में 4 और संक्रमितों की मौत हुई है। इससे जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 44 हो गया है, वहीं पूरे राज्य में कोविड-19 मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
 
वहीं राज्य में सोमवार सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 123 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 12, जोधपुर में 73, चित्तौड़गढ़ में 19, पाली में 11 व कोटा के 3 नए मामले शामिल हैं। इससे राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की कुल संख्या 3,009 तथा जयपुर में संक्रमितों की संख्या 1,005 हो गई है।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया।  राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख