Covid 19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र ने कई राज्यों में भेजे उच्च स्तरीय दल

Webdunia
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (16:54 IST)
नई दिल्ली। केंद्र ने महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थिति से निपटने में मदद के लिए अपने उच्च स्तरीय दल भेजे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 3 सदस्यीय बहु विशेषज्ञता वाले दलों का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।
ALSO READ: सावधान, कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन में मिले 7 अहम लक्षण
मंत्रालय ने कहा कि ये दल राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हाल ही में बढ़े कोविड-19 के मामलों के कारण का पता लगाने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे। उसने कहा कि ये कोरोनावायरस संक्रमण फैलने की श्रृंखला को तोड़ने के लिए कदम उठाने के वास्ते राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।
 
केंद्र के दलों को महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर भेजा गया है। मंत्रालय ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर उभरती स्थिति की नियमित समीक्षा करने की सलाह दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 प्रंबंध के जरिए अब तक हासिल हुई प्रगति को कोई खतरा न हो।
ALSO READ: इंदौर में कोरोना के 105 नए मामले सामने आए
केंद्र ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को पत्र लिखा है, जहां कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और आरटी-पीसीआर जांच के अनुपात में कमी आई है। पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए कड़े उपायों उठाने पर ध्यान देने और आरटी-पीसीआर परीक्षण बढ़ाकर संक्रमित लोगों की पहचान करने को कहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख