उन्होंने कहा कि ठोस सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी, किसी भी निर्दोष व्यक्ति को निशाना नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। जांच के दौरान पुलिस ने पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री से 9 एमएम कारतूस समेत हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था। विश्नोई ने कहा कि पोस्टर लगाए जाने के बाद हमने कई लोगों की पहचान की और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala