Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के पार

Webdunia
शनिवार, 25 जुलाई 2020 (02:59 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 600 के पार चला गया है। 958 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 34 हजार 178 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस ने 8 और लोगों की जान ले ली।  
 
अलवर जिले में आए सर्वाधिक मामले : शुक्रवार को सर्वाधिक 224 नए मामले अलवर जिले में सामने आए हैं, जिससे वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2451 पहुंच गई। जोधपुर मे 158, पाली में 91, जयपुर में 84, अजमेर में 63, बीकानेर में 62, जालोर में 39, बाडमेर, चुरू एवं कोटा में 22-22, उदयपुर एवं भरतपुर में 21-21, करौली में 13, सीकर में 12 झुझुनु, बारा में 11-11, भीनवाड़ा, डूंगरपुर में आठ-आठ, श्रीगंगानगर में सात, राजसमंद में पांच, प्रतापगढ़ एवं दौसा में चार-चार, बूंदी एवं चित्तौडगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया हैं।
 
जयपुर में 179 मौतें : केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गई है जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 46, कोटा-बीकानेर में 30-30, अजमेर में 28, पाली में 24, नागौर में 22 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
 
13 लाख 49 हजार 544 लोगों के सैंपल लिए : राज्य के चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 13 लाख 49 हजार 544 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 13 लाख 9 हजार 112 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली। राज्य में 6254 लोगों की जांच रिपोर्ट बाकि हैं जबकि 9029 एक्टिव मामले हैं।
 
सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की स्थापना : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जा रही है।

डॉ शर्मा ने प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की रिकवरी दर को बढ़ाने एवं मृत्युदर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
 
झुंझुनू में 4 बैंक कर्मी सहित सात नए कोरोना पॉजिटिव : झुंझुनू जिले में राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यालय के 4 बैंक कर्मचारी और एक न्यायालयकर्मी सहित 7 नए कोरोना संक्रमित मिले। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख