ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आई दिल्ली की महिला कोरोना संक्रमित, परिवार के 17 लोग क्वारंटाइन

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (12:49 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ की चपेट में आए व्यक्ति के संपर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ALSO READ: CoronaVirus India update : कोरोना संक्रमण के 8,503 नए मामले, 24 घंटों में 624 लोगों की मौत
एक अधिकारी ने बताया कि महिला गुरुवार को संक्रमित पाई गईं। वह कहीं भी विदेश यात्रा पर नहीं गईं थी। उनके परिवार के 17 लोग भी पृथक-वास में हैं। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके नमूनें जीनोम अनुक्रमण के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र भेजे गए हैं।

ALSO READ: जयपुर में 9 लोगों ने ओमिक्रॉन को हराया, मात्र 2 हफ्तों में हुए संक्रमण मुक्त
राजस्थान के जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 9 लोग अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने मात्र 2 हफ्तों में ओमिक्रॉन से जंग जीत ली।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रविवार को ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया था। तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया था, जबकि उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख