फेसबुक ने हटाया PIB का 'वैक्सीन से मौत' से जुड़ा फैक्ट चेक, सरकार नाराज

शनिवार, 5 जून 2021 (08:26 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही वैक्सीन से मौत से जुड़ा पीआईबी का फैक्ट चेक फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हटा दिया। हालांकि सरकार की आपत्ति के बाद इसे कंपनी ने दोबारा पोस्ट कर दिया।

ALSO READ: Fact Check: क्या वैक्सीन लेने वालों की 2 साल में हो जाएगी मौत? जानिए ‘नोबेल विजेता’ के वायरल दावे का सच
दरअसल पीआईबी फैक्ट चेक के हैंडल से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई थी। इसमें PIB ने एक वायरल पोस्ट का खंडन किया गया था, जिसमें फ्रांस के नोबल विजेता लुक मॉन्टेग्नियर के हवाले से दावा किया जा रहा था कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति की दो सालों में मौत हो सकती है।
 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस पोस्ट को दोनों प्लेटफॉर्म्स ने बगैर किसी स्पष्टीकरण के हटा दिया। साथ ही फेसबुक ने एक चेतावनी भी जारी की, जिसमें कहा गया कि 'झूठी खबरें' शेयर करने के कारण PIB के पेज को अनपब्लिश किया जा सकता है। इस पर बवाल मच गया। पीआईबी ने इस मामले से आईटी मंत्रालय को अवगत कराया।
 
मंत्रालय ने तुरंत ई मेल से इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई। कुछ ही देर बाद दोनों प्लेटफॉमर्स पर इस पोस्ट को बहाल कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी