IIT कानपुर में दी कोराना ने दस्तक, छात्रों सहित फैकल्टी और स्टाफ प्रबंधन के 100 लोग हुए संक्रमित

अवनीश कुमार

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (12:05 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कितनी तेजी के साथ बढ़ रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर तरीके से सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बाद भी कोरोना संक्रमण ने आईआईटी, कानपुर के कैंपस में भी दस्तक दे दी है। आईआईटी, कानपुर में एकसाथ 100 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें 50 छात्र व फैकल्टी और स्टाफ प्रबंधन के कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रभावित छात्रों व कर्मचारियों को आईआईटी के अंदर बने 2 गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में क्वारंटाइन किया गया है। आईआईटी का मेडिकल स्टाफ सभी संक्रमित का उपचार व देखभाल कर रहा है।

ALSO READ: WHO की रिपोर्ट में खुलासा, दुनिया के 17 देशों में कोरोना के 'भारतीय वैरियंट' का कहर
 
योग हाल को बनाया गया देखभाल केंद्र : आईआईटी, कानपुर में एकसाथ 100 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से 40 बेड का L1 सुविधायुक्त कोविड देखभाल केंद्र आईआईटी के अंदर बने योगा हाल में तैयार किया है। यहां पर L1 की सारी सुविधाओं का इंतजाम भी आईआईटी प्रबंधन ने कर लिया है। बताया जा रहा है कि योगा देखभाल केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से तैयार किया गया है। अगर और संक्रमित मिलते हैं तो उन्हें यहीं पर क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके साथ छात्रावास, स्नेहालय, विजिटर हॉस्टल और
 इंटरनेशनल हॉस्टल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।

ALSO READ: कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सुनील शेट्टी, मुफ्त में दे रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
 
आईआईटी ने किया छात्रों से घर जाने का अनुरोध : आईआईटी, कानपुर के प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो आईआईटी, कानपुर में संक्रमण की आहट के बाद व कानपुर में कोविड मामलों की वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरी तरह स्वस्थ छात्रों से संस्थान प्रशासन ने अनुरोध किया है कि वे अपने घरों को लौट जाएं। लेकिन आईआईटी, कानपुर के प्रशासनिक सूत्रों ने यह भी बताया है कि संस्थान छोड़ने के लिए छात्रों पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है। आरटी-पीसीआर जांच कराने के साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की गई है जिससे विभिन्न राज्यों के छात्र उड़ान तथा ट्रेन के माध्यम से अपने गृह नगरों को लौट सकें।
 
रिपोर्ट सामान्य आने के बाद भेजा जाएगा घर : आईआईटी, कानपुर प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि कैंपस के अंदर संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दोबारा से छात्रों की जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद पूरे प्रोटोकॉल के साथ इन सभी छात्रों को उनके उनके घर भेज दिया जाएगा। प्रबंधन की मानें तो छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ALSO READ: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव
 
80% छात्र कर रहे हैं ऑनलाइन पढ़ाई : आईआईटी, कानपुर के प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में संस्थान के करीब 80 फीसदी छात्र अपने आवासों से ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं और संस्थान से जुड़े हुए हैं। स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों के अलावा अंतिम वर्ष के स्नातक पाठ्यक्रम के कुछ छात्र और परास्नातक तथा पीएचडी के छात्र शामिल हैं। आईआईटी में विभिन्न पाठ्यक्रमों के करीब 8,000 छात्र हैं। 2020 में महामारी फैलने के बाद संस्थान को छात्रों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन आरंभ किया गया था। अगस्त 2020 में स्थिति बेहतर होते देख संस्थान को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया गया। करीब 400 छात्रों को विभिन्न बैचों में स्वैच्छिक व चरणबद्ध तरीकों से संस्थान में आने के बाद क्वारंटाइन करते हुए हॉस्टलों में जगह दी गई थी।

 
क्या बोले आईआईटी निदेशक? : आईआईटी, कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के लिए घर जाने का सुझाव दिया गया है। कैंपस के अंदर संक्रमण से लड़ने के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं व कई जगहों पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी