नई दिल्ली। भारत के कोरोनावायरस (Coronavirus) सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं देने से नाराज भारत ने ब्रिटेन को करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों को 10 दिन के लिए आवश्यक रूप से क्वारंटाइन रहना होगा।
दरसअल, भारत ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि ब्रिटेन ने भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अब तक मान्यता नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी प्राप्त टीकों से बाहर रखा था। उस समय भी भारत ने ब्रिटेन को चेतावनी थी। इसके बाद ब्रिटेन ने वैक्सीन को तो मंजूरी दे दी, लेकिन सर्टिफिकेट पर सवाल उठा दिया था।
<
India decides to impose 'reciprocity,' British nationals arriving from UK required to undergo 10-day quarantine
— ANI Digital (@ani_digital) October 1, 2021
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >भारत ने वैक्सीनेशन के स्टेटस का भी कोई प्रावधान नहीं रखा है। यदि आने वाले यात्री ने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवा लिए हैं तो भी उन्हें क्वारंटाइन रहना होगा। ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी जरूरी होगी।
भारत सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय और उड्डयन मंत्रालय को से नए नियमों को लागू करने के लिए कहा है। इनमें ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एक आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। यात्रियों को भारत आने के 8 दिनों के बाद एक बार फिर से इस टेस्ट से गुजरना होगा। इसके साथ ही यात्रियों को अनिवार्य रूप से 10 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा।