भारत की पहली Covid-19 मरीज को फिर से हुआ कोरोना, डेढ़ साल बाद फिर रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (15:59 IST)
देश की पहली कोरोना मरीज को एक बार फिर से इस संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। देश का पहला कोविड पॉजिटिव मामला एक मेडिकल छात्रा का था, जो पिछले साल जनवरी में चीन के वुहान से अपने घर त्रिशूर आई थी। मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे डेढ़ साल बाद वह एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

त्रिशूर की डीएमओ डॉ. केजे रीना ने अपने बयान में बताया कि, ''उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि एंटीजन नेगेटिव। उन्हें बिना लक्षण वाला संक्रमण हुआ है।'' चिकित्सों के मुताबिक, वह दिल्ली की हवाई यात्रा करना चाहती थी और इसके लिए ही उसने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उसके एक बार फिर से पॉजिटिव होने की खबर सामने आई।

दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वाकई में सब हैरान है, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि ‘चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि उसमें कोरोना के लक्षण बहुत कम है।‘

जानकरी के लिए बता दें कि, पिछले साल 30 जनवरी 2020 को वुहान यूनिवर्सिटी के थर्ड इयर की मेडिकल छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद वह भारत देश की पहली कोरोना मरीज बनी थी। छात्रा उस दौरान अपने सेमेस्टर की छुट्टियों के बाद घर लौटी थी। त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में लगभग तीन हफ्ते तक उसका इलाज चला और दो बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसको 20 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी