भोपाल। कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब कुछ धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। प्रदेश में कोरोना ग्रोथ रेट देश की तुलना में आधी रह गई है। मध्य प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 2.74 प्रतिशत है, वहीं भारत की 5.4 प्रतिशत है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है, वहीं भारत की 5.43 प्रतिशत है।
मध्यप्रदेश 68.3 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है, जबिक देश की कोरोना रिकवरी रेट 48.4 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति घर अनिवार्य रूप से मास्क पहने। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए मास्क अत्यंत कारगर है।
फर्स्ट कॉन्टेक्ट को क्वारेंटाइन करें – वहीं प्रदेश स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक में पाया गया कि अशोकनगर एवं दतिया जिलों की समीक्षा में पाया गया कि वहां कोरोना के कुछ नए प्रकरण आए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पॉजिटिव कोरोना प्रकरणों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही फर्स्ट कॉन्टेक्ट में आए सभी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सैम्पल लिया जाए एवं उन्हें क्वारेंटाइन किया जाए।
5 जिले कोरोना संक्रमण मुक्त – वहीं मध्य प्रदेश के 5 जिले अलीराजपुर, हरदा, होशंगाबाद, सिवनी तथा झाबुआ कोरोना के संक्रमण से मुक्त हैं।