नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के प्रमुख, नगर निगमों के उपायुक्त और पुलिस के डीसीपी अब जिलाधिकारियों की कमान में काम करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है। देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डीएम कोविड-19 से संबंधित सभी गतिविधियों के प्रबंधन और पर्यवेक्षण के लिए प्रशासनिक प्रमुख के रूप में काम करेंगे।
आदेश में कहा गया है कि जिले में एकीकृत कमान और नियंत्रण होगा और दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी, नगर निगमों के उपायुक्त, अन्य विभागों के जिला प्रमुख और दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के प्रमुख संबंधित डीएम को रिपोर्ट करेंगे।(भाषा)