‘इन द टाइम ऑफ कोरोना’ पढ़ें सबसे पॉजिटिव ये 5 किताबें

नवीन रांगियाल
कोराना ने पूरी दुनिया को स्‍तब्‍ध कर दिया है, कई देशों में इससे बचाव के लिए उपाय खोजे जा रहे हैं, ऐसे में चारों तरफ नकारात्‍मकता पसर गई है। कामकाज ठप्‍प है, कई कंपनियां ‘स्‍टे होम’ का नारा दे रही है। ‘वर्क फ्रॉम होम’ यानी घर पर ही रहो, या घर से ही काम करो।

घर और ऑफिस में काम करने में फर्क होता है, ऐसे में घर में आपको खाली समय भी मिलेगा। इस खाली समय का उपयोग करने के लिए आप दुनिया की बेहतरीन किताबें पढ़ सकते हैं।

आइए बताते हैं कुछ ऐसी ‘सकारात्‍मक’ किताबों के बारे में जो आप इस संकट और नकारात्‍मकता वाले समय में पढ़कर एंजॉय कर सकते हैं।

द मैजिक ऑफ थिंकिंग बिग
डेविड श्वार्ट्ज की सबसे बेहतरीन किताबों में मानी जाती है यह किताब। इस किताब का जादू पाठकों को बांध सा लेता है। दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप हासिल नहीं कर सकते, इसी बात को लेखक ने बेहद ही दिलचस्‍प और बेहतरीन तरीके से लिखा है।

द मोंक हू सोल्ड हिज फरारी
लेखक राबिन शर्मा की द मोंक हू सोल्‍ड हिज फरारी लाखों लोगों को मोटीवेट कर चुकी है। यह किताब आपकी सोच को बदल देगी। रॉबिन शर्मा इस पुस्तक से सीधे पाठकों के इमोशंस को छूते हैं। मटेरियल और आध्‍यात्‍मिक दृष्‍टिकोण को यह किताब बहुत रोचक तरीके से दर्शाती है।

द एल्केमिस्ट
साहित्यकार ‘पॉलो कोएल्हो’ की यह किताब बेहद लोकप्रिय और सकारात्‍मक मानी जाती है। यह दुनिया की बेस्ट सेलिंग बुक में आ चुकी है। जिंदगी जीने की संभावनाओं को खोजने लाइफ को एंजॉय करना सीखने के लिए यह एक बेहतरीन किताब है।

रिच डैड, पुअर डैड
धन-दौलत इस दौर में सबसे महत्‍वपूर्ण चीज है। इसी से आपको समाज में मान और सम्‍मान मिलता है। लेकिन सबसे जरुरी चीज है धन का प्रबंधन। यानी मनी मैनेजमेंट। इस पुस्तक में लेखक रॉबर्ट कियोस्की ने बड़ी सहजता से ‘वित्त प्रबंधन’ के सबसे प्रभावी तरीके बताए हैं। कई बार हम सब कुछ प्राप्त कर के भी, कुछ ख़ास नहीं कर पाते। यह किताब आपके ‘धन प्रबंधिन’ में बहुत काम आएगी।

थिंक एंड गो रिच
नेपोलियन हिल की यह किताब आपके व्यक्तित्व को पूरी तरह से डेवलेप करने में सक्षम है। अब तक इस किताब की करीब 7 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं। यह किताब लाइफ में कामयाबी के नियमों को सिखाने में कारगर है। यह किताब आपकी अनजानी गलतियां बताएगी जो आपको पता नहीं चलती। इसका ऑरिजिनल वर्जन 1937 में प्रकाशित किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख