Vaccination को लेकर Good news, मार्च से लग सकती है 12-14 साल के बच्चों को वैक्सीन

Webdunia
सोमवार, 17 जनवरी 2022 (14:57 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की बेकाबू रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस बीच वैक्सीन को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आ रही है।

देश में 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है।  
CoWIN पोर्टल के मुताबिक 15-17 आयु वर्ग में  3,45,35,664 वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इस आयु वर्ग करीब साढ़े 7 करोड़ बच्चे हैं।
ALSO READ: हॉन्‍ग-कॉन्‍ग के वैज्ञानिक कह रहे क्‍यों जरूरी है डबल मास्‍क पहनना, WHO ने बताया मास्‍क पहनने का सही तरीका
जिस रफ्तार से 15 से 17 साल के आयु वर्ग के बच्चों में टीकाकरण हो रहा है उससे उम्मीद की जा रही है कि फरवरी के अंत तक उस आयु वर्ग का टीकाकरण हो जाएगा। 
 
इसके बाद 12 से 14 आयु वर्ग में टीकाकरण शुरू कर सकते है। स्वास्थ्य मंत्रालय और NTAGI के सूत्रों के मुताबिक मार्च तक 15 से 17 आयु वर्ग का टीकाकरण होने के बाद इन बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू किया जा सकता है और इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। इसको लेकर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) बैठक में फैसला करेगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख