INDvsPAK मैच में बाबर आज़म को अहमदाबाद से भी हैदराबाद जैसे समर्थन की उम्मीद

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (16:15 IST)
Babar Azam on INDvsPAK Match : Cricket Fans के लिए वर्षों से सबसे अधिक प्रतीक्षित मैच INDvsPAK मैच कल,14 अक्टूबर को खेले जाने के लिए तैयार है। इस मैच को देखने के लिए दुनिया भर से प्रशंसक आएंगे। यह क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता (Biggest Rivalry in the Cricket World) है और यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
<

#INDvsPAK#INDvPAK#indvspak2023 #Worlds2023 #CricketWorldCup #CricketWorldCup#visual #ViratKohli #SachinTendulkar#visualstory #teamindia #Ahmedabad #NarendraModiStadiumhttps://t.co/t8i6djJcTH

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) October 13, 2023 >भारत और पाकिस्तान एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में 7 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं लेकिन पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक भी बार जीतने में असफल रहा है लेकिन इस बार उनके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इतिहास को भूल जाना चाहते हैं और नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर एक नया इतिहास बनाना चाहते हैं। (India has defeated Pakistan 7 times in ODI World Cup)
 एक इंटरव्यू में कल होने वाले भारत-पाकिस्तान ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "मुझे लगता है कि अतीत में जो हुआ वह महत्वपूर्ण नहीं है। हम वर्तमान में जीना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच जोरदार है...बड़ी संख्या में प्रशंसक आ रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास प्रशंसकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है। हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे क्योंकि पहले 10 ओवर में विकेट अलग होता है और 10 ओवर के बाद अलग होता है। इसलिए, हमें उसके अनुसार योजना बनानी होगी। " 
<

The only  captian to beat  in a T20 World Cup match says "Records are made to be broken"

The nation is #BehindYouSkipper to write the history pic.twitter.com/myq4ZRPZ1I

— Team Babar Azam (@Team_BabarAzam) October 13, 2023 >
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अहमदाबाद के प्रशंसकों से उसी तरह के समर्थन की उम्मीद है, जैसा उन्हें हैदराबाद में मिला था, जहां हैदराबाद की भीड़ ने वहां खेले गए दोनों मैचों में पाकिस्तान टीम का समर्थन किया था।
 
उसने कहा "यह हमारे लिए दबाव वाला मैच नहीं है। हमने कई बार एक-दूसरे के साथ खेला है। हमें हैदराबाद में काफी समर्थन मिला और हम अहमदाबाद के लिए भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं।"


पाकिस्तान के उभरते तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) Asia Cup में चोटिल हो गए थे इसलिए वे वर्ल्ड कप में इस टीम का हिस्सा नहीं रह पाए थे। नसीम शाह को याद करते हुए बाबर ने कहा  "हमें नसीम शाह की कमी खलेगी। वह युवा काफी अच्छा प्रदर्शन दे रहा था। शाहीन हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। हम उस पर विश्वास करते हैं और वह खुद पर विश्वास करता है." 

<

Babar Azam is backing Pakistani bowlers and also mentioned that he is missing Naseem Shah#BabarAzam #PAKvIND #INDvPAK pic.twitter.com/lkF0RY2KRH

— Shaharyar Ejaz  (@SharyOfficial) October 13, 2023 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >