दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक कालका जी में भाजपा ने 2 बार दक्षिण दिल्ली में पार्टी सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उताया। उन्होंने पहले कालका जी में सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा चिकना बनाने की बात कही और फिर आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपना बाप ही बदल लिया।