मुठभेड़ के बाद सात लुटेरों का पकड़ा * गोली लगने से दो पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल

गुरुवार, 9 जून 2011 (14:34 IST)
जिले के ग्राम सादलपुर व जामंदा के समीप बुधवार दोपहर को पुलिस तथा हरियाणा के मेव गिरोह के बीच गोलियाँ चलीं। इसमें एक बदमाश तथा दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह ट्रकों एवं कंटेनरों में भरे सामान को लूटने की वारदातें करता है।
घटना बुधवार दोपहर डेढ़ बजे की है। पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कार से आ रहे हैं। पहले इन्हें कानवन क्षेत्र में पकड़ने का प्रयास किया गया, मगर वहाँ से निकल जाने पर सादलपुर पुलिस को सतर्क किया गया। सादलपुर थाने के ठीक सामने एक चेक पोस्ट ताबड़तोड़ तैयार किया। यहाँ एक इनोवा कार ने पुलिसकर्मियों को कुचलने तक का प्रयास किया और गोलियाँ चलाते हुए भाग निकले। पुलिसकर्मी श्री राणा व श्री गुप्ता को मामूली चोंट आई।
जवाब में गोली चलाई
इसके बाद पुलिस अधिकारी नीरज बिरथरे ने अपने बल के साथ जामंदा फाटे के नजदीक कार क्रं. एचआर 28 सी 1717 को रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई और अख्तर पिता असूदा खान (35) निवासी नूह मेवात हरियाणा तथा वाहिद पिता इदरीस व आसमीन पिता याकूब मेव निवासी पलवल हरियाणा को पकड़ लिया। आरोपी अख्तर के पास से एक कट्टा व कारतूस भी जब्त किए गए हैं। इसी बीच कार में सवार चार अन्य बदमाश फरार हो गए जिन्हें पुलिस ने ग्राम ताजपुर व आसपास के क्षेत्र में धरदबोचा।
क्या करता है मेव गेंग
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेव गेंग ट्रक व कंटनेरों में परिवहन होने वाले कीमती सामानों को लूटता है। सौंफ, इलायची सहित अन्य कई कीमती सामानों को लूटने में ये गेंग माहिर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें